जेडीए दस्ते ने 12 बीघा सरकारी भूमि को करवाया अतिक्रमण मुक्त
Aug 28, 2024, 18:23 IST
जयपुर, 28 अगस्त (हि.स.)। जेडीए द्वारा जोन-12 में ग्राम सरना डूंगर में 12 बीघा बेशकीमती सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया।
मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन महेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि जोन-12 में स्थित ग्राम सरना डूंगर में 12 बीघा बेशकीमती सरकारी भूमि पर अवैध कॉलोनी बसाने के लिए अवैध रूप से बनाए गए बाउण्ड्रीवाल, टीनशेडनुमा गोदाम, वेयरहाऊस, कमरे, दीवारें, लेटबॉथ, फैक्ट्री, तारबंदी कर, ईट पत्थर, पट्टियां लगाकर किए अतिक्रमण को हटाया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश