जेडीए दस्ते ने 11 बीघा सरकारी जमीन को करवाया अतिक्रमण मुक्त
जयपुर, 14 अगस्त (हि.स.)। जेडीए के प्रवर्तन दस्ते ने बुधवार को 11 बीघा सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त करवाया। वहीं साढ़े 5 बीघा में बसाई जा रही तीन अवैध कॉलोनियों पर बुलडोजर चलाया गया।
प्रवर्तन प्रकोष्ठ द्वारा जोन-7 में स्थित ग्राम गिरधारीपुरा शांतिनगर धावास खसरा नम्बर-57 व 59 की करीब 1.5 बीघा सरकारी भूमि पर, जोन-9 में स्वामी केशव नगर योजना में जेडीए पार्क की सरकारी भूमि पर,जोन-11 में स्थित ग्राम सिराणी सूरतपुरा में करीब 2.5 बीघा बेशकीमती सरकारी भूमि के आंशिक भाग पर और जोन-10 में स्थित ग्राम मालपुरा चौड़ में एसटीपी प्लान के लिए नगर निगम को आंवटित करीब 8 बीघा भूमि पर अतिक्रमण कर अवैध रूप से बनाए गए टिनशेड़नुमा थडियां, बांस तम्बू, झाडियां, 1 कमरा, पार्क, सीमेन्ट के ब्लॉक बाउण्ड्रीवाल, पार्क के लिए किए गए निर्माण को हटाया गया।
जोन-11 में स्थित ग्राम कलवाड़ा अजयपुरा रोड पर करीब 2 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर,ग्राम कलवाड़ा सूरतपुरा रोड़ पर करीब 2 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर राधा रानी विहार के नाम से और ग्राम कलवाड़ा में सूरतपुरा रोड पर करीब 1.5 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर अवैध कॉलोनी बसाने के लिए बनाई गई मिट्टी ग्रेवल सड़कें व अन्य अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया।
वहीं प्रवर्तन प्रकोष्ठ द्वारा जोन-12 में स्थित बिन्दायिका क्षेत्र ग्राम सिवार में खसरा नंबर-255 जेडीए स्वामित्व के गैर मुमकिन आम रास्तें कब्जा-अतिक्रमण कर तारबंदी कर मिट्टी की दीवार बनाकर रास्ता अवरूद्ध किए गए रास्ते को खुलवा कर आमजन की राह को आसान बनाया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश / ईश्वर