जेडीए दस्ते ने 10 बीघा भूमि पर बसाई जा रही चार अवैध कॉलोनियों को किया ध्वस्त
जयपुर, 8 अगस्त (हि.स.)। जेडीए के प्रवर्तन दस्ते द्वारा जोन-13 निजी खातेदारी करीब 10 बीघा भूमि पर बसाई जा रही 4 अवैध कॉलोनियों को प्रारंभिक स्तर पर ही पूर्णतः ध्वस्त किया गया।
मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन महेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि जोन-13 में स्थित रघुनाथपुरा कानोता में करीब 2 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर, आगरा रोड बेनाड़ा मोड़ से आगे, बस्सी चक के सामने, रघुनाथपुरा में करीब 3 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर ‘‘गोविन्द नगर’’ के नाम से, ग्राम रघुनाथपुरा में ही करीब 2 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर ‘‘केशव कुंज’ के नाम से और ग्राम बस्सी मोहनपुरा के पास में खसरा नंबर 650, 661, करीब 3 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर अवैध कॉलोनी बसाने के लिए बनाई गई मिट्टी-ग्रेवल सड़कें सहित अन्य अवैध निर्माण को हटाया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश / ईश्वर