जेडीए दस्ते ने 12 अवैध विला को किया ध्वस्त
Jul 2, 2024, 19:45 IST
जयपुर, 2 जुलाई (हि.स.)। जेडीए द्वारा जोन-10 में इकोलोजिकल जोन में गैर अनुमोदित योजना द्वारकापुरी में 12 नवीन अवैध विला को पूर्णतः ध्वस्त किया है। मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन महेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि जोन-10 में मंगलवार को स्थित बाबा बालकनाथ आश्रम के पीछे गैर अनुमोदित योजना द्वारकापुरी में जेडीए की बिना अनुमति के व्यावसायिक प्रयोजनार्थ बनाए गए 12 अवैध विला को ध्वस्त किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश मीणा/ईश्वर