दस बीघा में बसाई जा रही दो अवैध कॉलोनियों को जेडीए दस्ते ने चलाया बुलडोजर

 


जयपुर, 4 मई (हि.स.)। इकोलॉजीकल जोन में दस बीघा में बसाई जा रही दो अवैध कॉलोनियों पर जयपुर विकास प्राधिकरण दस्ते ने बुलडोजर चलाया।

प्रवर्तन प्रकोष्ठ द्वारा शनिवार को जोन-10 के क्षेत्राधिकार ईकोलॉजिकल जोन में स्थित ग्राम जामडोली प्रीति पैराडाइज के पास करीब 4 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर ‘‘केशव विहार विस्तार’’ के नाम से और ग्राम रोपाड़ा में दूसरी करीब 6 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर‘‘आनन्द विहार’’ के नाम से अवैध कॉलोनी बसाने के लिए बनाई गई ग्रेवल-मिट्टी की सड़के, बाउन्ड्रीवाल सहित अन्य अवैध निर्माण को हटाया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश/संदीप