जेडीए ने चार स्थानों पर बनाए गए अवैध व्यावसायिक भवनों को किया सील
जयपुर, 12 सितंबर (हि.स.)। जेडीए द्वारा जोन-10 में ईकोलोजिकल जोन आगरा रोड पर ग्रीन पार्क योजना के भूखण्ड संख्या-एस-1 से एस-10 तक में व्यावसायिक उपयोग के लिए बनी 5 अवैध दुकानों को सील किया गया।
जोन-पीआरएन-नोर्थ में गोकुलपुरा कालवाड रोड तिलक विहार के भूखण्ड संख्या 35-36 में जेडीए की बिना अनुमति व स्वीकृति के सेट बैक वायलॉज का गम्भीर उल्लघंन कर बनी 3 मंजिला अवैध बिल्डिंग, जोन-7 में सिरसी रोड आफिर्सस कैम्पस के भूखण्ड संख्या 145-146 में जेडीए की बिना अनुमति व स्वीकृति के व्यावासयिक प्रयोजनार्थ सेट बैक वायलॉज का गम्भीर उल्लघंन कर किए गए अवैध निर्माण एवं जोन-12 में सरना डूंगर बालाजी विहार 63 बड की ढाणी के पास जेडीए की बिना अनुमति व स्वीकृति के व्यावासयिक प्रयोजनार्थ बने 4 अवैध कारखाने एवं गोदामों की सीलिंग की कार्यवाही की गई।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश