जेडीए के प्रवर्तन दस्ते ने दो स्थानों से हटाए अतिक्रमण
Aug 21, 2024, 19:11 IST
जयपुर, 21 अगस्त (हि.स.)। जेडीए द्वारा जोन-6 मुरलीपुरा रामेश्वरधाम कॉलोनी में भूखण्ड सख्ंया-79 के पास खाली पड़ी भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया। जोन-12 दौलतपुरा में सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया।
मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन महेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि जोन-6 में स्थित मुरलीपुरा में रामेष्वरधाम कॉलोनी भूखण्ड संख्या-79 के द्वारा पास में ही खाली पड़ी करीब 18×75 फीट भूमि पर कब्जा-अतिक्रमण कर अवैध रूप से टिनशेड़, रैम्प, गेट, दरवाजा इत्यादि लगाकर किए गए अतिक्रमण को हटाया गया। जेडीए द्वारा जोन-12 में स्थित ग्राम दौलतपुरा में सरकारी भूमि पर अवैध रूप से पानी टंकी इत्यादि लगाकर किए गए अतिक्रमण को हटाया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश / ईश्वर