43 बीघा जमीन पर बसाई जा रही तीन अवैध कॉलोनियों पर जेडीए ने चलाया बुलडोजर
जयपुर, 7 अगस्त (हि.स.)। शहर में अलग-अलग स्थानों पर 43 बीघा जमीन पर बसाई जा रही तीन अवैध कॉलोनियों पर जयपुर विकास प्राधिकरण ने बुधवार को बुलडोजर चलाया। इसके अलावा जामडोली में ग्रीन बेल्ट पर किए गए अतिक्रमण को भी हटाया गया।
प्रवर्तन प्रकोष्ठ द्वारा जोन-10 में लालवास नाई की थड़ी सीआरपीएफ कैम्पस के पास करीब 3 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर माँ पुष्पा नगर के नाम से, नाई की थड़ी, बेग साहब की कॉलोनी के पास करीब 10 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर और जोन-8 में स्थित पारस नगर मोहनपुरा में करीब 30 बीघा भूमि पर अवैध कॉलोनी बसाने के लिए बनाई गई मिट्टी ग्रेवल सड़कें सहित अन्य अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया।
जोन-10 ईकोलोजिकल जोन में स्थित केशव नगर जामड़ोली आगरा रोड पर भूखण्ड संख्या 97 के पास 40 फीट मुख्य सड़क व ग्रीन स्ट्रीप पर अवैध अतिक्रमण कर बनाई गई बाउण्ड्रीवाल सहित अन्य निर्माण को हटाया गया। जोन-8 में स्थित गांव गणपतपुरा के खसरा नंबर 312 गैर मुमकिन नाले की सरकारी भूमि पर व्यावसायिक उपयोग के लिए टीनशेडनुमा फैक्ट्री व अन्य अवैध निर्माण को हटाया गया। जोन-8 में स्थित गांव कल्याणपुरा के खसरा नंबर 354 जेडीए स्वामित्व की सवाई चक सरकारी भूमि पर अतिक्रमण कर बनाई गई बाउण्ड्रीवाल, टीनशेड़, तारबंदी कर, पत्थर की पट्टियां लगाकर किए गए निर्माण को हटाया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश / संदीप