छह अवैध कॉलोनियों पर जेडीए ने चलाया बुलडोजर
Aug 31, 2024, 20:07 IST
जयपुर, 31 अगस्त (हि.स.)। जयपुर विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दस्ते ने शनिवार को 18 बीघा में बसाई जा रही छह अवैध कॉलोनियों पर बुलडोजर चलाया है।
प्रवर्तन प्रकोष्ठ द्वारा जोन 12 में ग्राम बोबास अर्जुन टीला के पास 4 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर, ग्राम दहमीखुर्द अर्जुन टीला के पास 3 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर, ग्राम सांझरिया में ही 3 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर नंदिनी विहार के नाम से, ग्राम सांझरिया में ही 2 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर, ग्राम साझरिया में ही 3 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर और बिन्दायका में गुरुकृपा विहार से श्याम वाटिका गणेश कॉलोनी रोड पर 3 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर अवैध कॉलोनी बसाने के लिए बनाई गई मिट्टी ग्रेवल सडकें सहित अन्य अवैध निर्माण को हटाया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश