29 बीघा भूमि पर बसाई जा रही 4 अवैध कॉलोनियों पर जेडीए ने चलाया बुलडोजर
जयपुर, 11 अक्टूबर (हि.स.)। जेडीए के प्रवर्तन दस्ते ने शुक्रवार को 29 बीघा भूमि पर बसाई जा रही 4 अवैध कॉलोनियों पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की।
प्रवर्तन प्रकोष्ठ द्वारा जोन-12 में स्थित ग्राम मानसिंहपुरा बेगस रोड बगरू में करीब 8 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर 'नेचर फार्म के नाम से,ग्राम मानसिंहपुरा दहमीकला में करीब 10 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर, मणिपाल यूनीवर्सिटी के पास दहमी कला में करीब 6 बीघा निजी खातेचारी भूमि पर और मणिपाल यूनीवर्सिटी के पास गुर्जरों की ढाणी में करीब 5 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर अवैध कॉलोनी बसाने के लिए बनाई गई मिट्टी ग्रेवल सीमेंट के ब्लॉक की सड़क प्लॉटों की बाउण्ड्रीवाल, लोहे का गेट सहित अन्य अवैध निर्माण को हटाया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश