जेडीए ने ढाई किलोमीटर तक रोड़ सीमा में किये गये अवैध अतिक्रमणों को हटाए
जयपुर, 18 जून (हि.स.)। जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा मंगलवार को कार्रवाई करते हुए हीरा पथ बी टू बाईपास न्यू सांगानेर रोड़ से वन्देमातरम् मार्ग तक प्रस्तावित सौ फीट सेक्टर रोड़ पर उच्च न्यायालय के निर्णय की पालना में करीब ढाई किलोमीटर तक रोड़ सीमा को अवैध कब्जा-अतिक्रमणों से मुक्त करवाया जा रहा है।
मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन महेन्द्र कुमार शर्मा के निर्देशन में उपायुक्त पीआरएन (साउथ), समस्त उपनियंत्रक प्रवर्तन एवं प्रवर्तन अधिकारी जोन-01, 08, 14 और पृथ्वीराज नगर साउथ के सहयोग से वन्देमातरम चौराहा से हीरापथ बी टू बाईपास न्यू सांगानेर रोड़ की दोनो तरफ तक करीब एक किलोमीटर के दायरे में मकान, दुकान व बाउण्ड्रीवाल एवं अस्थाई झुग्गी-झोपडियों के अतिक्रमणों को जेसीबी, पोकलेण्ड मशीन व लोखण्डा गैस कटर की सहायता से लगभग 85 अवैध कब्जा-अतिक्रमणों को हटाया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश/संदीप