जेडीए ने जयपुरिया अस्पताल से जय जवान मार्ग से एसएल मार्ग होते हुए दुर्गापुरा रेल्वे फ्लाई ओवर तक हटाए 125 अतिक्रमण
जयपुर, 18 जुलाई (हि.स.)। जेडीए के प्रवर्तन दस्ते द्वारा सामूहिक अभियान के तहत गुरुवार को जयपुरिया अस्पताल से जय जवान मार्ग से एसएल मार्ग होते हुए दुर्गापुरा रेल्वे फ्लाई ओवर तक करीब 125 अतिक्रमण हटाए गए। अभियान के तहत तीन दिन में करीब 575 अवैध अतिक्रमण हटाए जा चुके है।
जेडीसी मंजू राजपाल ने बताया कि जयपुर शहर के मुख्य रोड्स, सेक्टर रोड्स व अन्य रोड्स पर बाधित यातायात आवागमन को सुगम संचालन के लिए सड़कों पर अस्थायी रूप से किए जा रहे अवैध कब्जा-अतिक्रमणों को हटाने को लेकर 15 जुलाई से अभियान चलाया जा रहा है। गुरुवार को जयपुरिया अस्पताल से जय जवान मार्ग से एसएल मार्ग होते हुए दुर्गापुरा रेल्वे फ्लाई ओवर तक रोड के दोनों तरफ करीब 3 किमी तक के एरिया में बने चबुतरें, सीढियां, रेम्प, थडियां, ठेले, तिरपाल, बांस के तंबू, जालियां सहित करीब 125 अतिक्रमणों को हटाया।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश / ईश्वर