जेडीए ने लगाए लक्ष्य से दुगने पौधे, 51 हजार पौधे रोपे

 


जयपुर, 27 जुलाई (हि.स.)। जेडीए ने हरियाली तीज के पावन अवसर पर हरियालो राजस्थान पौधारोपण महाभियान के तहत एक ही दिन में रिकॉर्ड 51 हजार पौधे लगाए। हरियाली तीज पर 25 हजार पौधें लगाने का लक्ष्य रखा था। जेडीसी आनंदी ने बताया कि इस महाभियान के अंतर्गत रोपित सभी 51 हजार से अधिक पौधों का विवरण हरियालो राजस्थान ऐप पर अपलोड किया गया है। इसके अभियान के तहत राजस्थान विश्वविद्यालय परिसर में 10 फीट ऊंचाई के 551 अर्जुन के पौधें लगाकर अर्जुन वाटिका का निर्माण किया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश