जेडीए ने 29 बीघा भूमि पर बसाई जा रही 5 अवैध कॉलोनी को किया ध्वस्त
जयपुर, 22 दिसंबर (हि.स.)। जयपुर विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दस्ते ने सोमवार को 29 बीघा भूमि पर बसाई जा रही 5 अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त किया है।
उप महानिरीक्षक पुलिस राहुल कोटोकी ने बताया कि जोन-12 में स्थित ग्राम माचवां में करीब 01 बीघा बेशकीमती सरकारी भूमि पर, ग्राम नारी का बास, कालवाड़ रोड में करीब 8 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर, जोन-22 में स्थित ग्राम नारायणपुरा, तहसील माधोराजपुरा,में करीब 6 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर,जोन-22 में स्थित ग्राम मोहब्बतपुरा माधोराजपुरा में करीब 5 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर ''श्याम विहार'' के नाम से और जोन-24 में स्थित ग्राम जीतावाला पुलिया, सावरियां रोड में करीब 10 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर सीमेंट के ब्लॉक के बाउण्ड्रीवाल बनाकर, पिल्लर गाडकर, तारबंदी कर, मिट्टी-ग्रेवल सडकें व अन्य अवैध निर्माण को हटाया गया। जोन-9 में स्थित जगतपुरा एनआरआई सर्किल से बोम्बे हॉस्पिटल तक मुख्य रोड सीमा पर अतिक्रमण कर लगाए गए अस्थाई थडियां, ठेलें, होर्डिंग, साइन बोर्ड, जेसीबी, क्रेन इत्यादि को हटाकर आमजन की राह को आसान बनाया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश