चार अवैध कॉलोनियों पर जेडीए ने चलाया बुलडोजर

 


जयपुर, 19 जनवरी (हि.स.)। जेडीए के प्रवर्तन दस्ते ने सोमवार को 17 बीघा में बसाई जा रही 4 अवैध कॉलोनियों पर बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया। महानिरीक्षक पुलिस राहुल कोटोकी ने बताया कि जोन-11 में स्थित ग्राम बान्यावाली, पवालियां, डिग्गी रोड पर करीब 08 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर,जोन-14 में स्थित ग्राम वाटिका, निमड़ी रोड में करीब 2 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर,जोन-17 में स्थित ग्राम रामपुरा, सेवापुरा में करीब 4 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर और जोन-14 में अवस्थित ग्राम भाटेड़़ में करीब 3 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर अवैध कॉलोनी बसाने के लिए बनाई गई डामर-ग्रेवल सड़के, प्लॉटों की बाउण्ड्रीवाल, पिल्लर, निर्माणाधीन ढ़ांचा सहित अन्य अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया। वहीं जोन-10 में स्थित इन्द्रगढ़, जमवारामगढ़ के खसरा नंबर 658 में आम रास्तें पर अतिक्रमण कर पिछले 20 वर्षो से बने लेटबाथ, टीनशेडनुमा कोठरी, बाउण्ड्रीवाल, मलबा सहित अन्य अवैध निर्माण को हटाकर आमजन की राह को आसान बनाया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश