13वें जयरंगम फेस्टिवल का समापन: कला, संस्कृति और नाटकों की विविधता का संगम
Dec 15, 2024, 20:07 IST
जयपुर, 15 दिसंबर (हि.स.)। थिएटर, कला, साहित्य और संस्कृति से सराबोर 13वें जयरंगम फेस्टिवल का रविवार को भव्य समापन हुआ। पांच दिवसीय इस फेस्टिवल में 11 नाटकों का मंचन किया गया, जिसमें रंगमंच विशेषज्ञों के संवाद, कलात्मक प्रस्तुतियां और दर्शकों के लिए विशेष कार्यशालाएं शामिल रहीं।
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश