प्रधानमंत्री मोदी की पत्नी जशोदाबेन पहुंची अलवर, धार्मिक स्थलों का करेंगी भ्रमण
अलवर, 28 सितंबर(हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पत्नी जशोदाबेन गुरुवार को अलवर पहुंची। वह ट्रेन से अलवर जंक्शन पर उतरी जहा पुलिस अधिकारी और रेलवे पुलिस फोर्स के अधिकारी मौजूद थे। कड़ी सुरक्षा के बीच जसोदा बेन को स्टेशन से बाहर तक लेकर आए। इसके बाद वे सीधे कार से अपनाघर शालीमार के लिए रवाना हुई।
जशोदाबेन अपनाघर शालीमार स्थित एक परिचित के घर पहुंची। यहां कुछ देर रुकने के बाद वे कार से ही लोक देवता बाबा भर्तृहरि धाम, पाण्डूपोल व धोलागढ़ मंदिर दर्शन के लिए पहुंची और दर्शन किए उनके साथ अलवर निवासी नानक राठौड़ राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष भारतीय तेलिक साहू राठौर महासभा नई दिल्ली व अन्य लोग मौजूद थे। इससे पहले भी वे दो-तीन बार अलवर आ चुकी हैं। जशोदाबेन पिछले वर्ष 7 दिसम्बर को भी अलवर आई थी। उस समय भी जशोदाबेन ने अपने दैनिक कार्य को पहले महत्व दिया था। उन्होंने उस समय भी शालीमार स्थित मंदिर में लगभग ढ़ाई घंटे पूजा-अर्चना की थी।
भारतीय तोलिक साहू राठौड़ महासभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नानक राठौड़ ने बताया कि जसोदाबेन उनके आवास पर पहुंची। यहां कुछ देर रुककर मंदिर में पूजा पाठ करने पहुंची। उनके साथ पुलिस सुरक्षा भी रही जसोदा बेन के अलवर पहुंचने की खबर मिलते ही कुछ मीडियाकर्मी रेलवे स्टेशन पर पहुंच गए। यहां उनसे पत्रकारों ने उनसे बातचीत की कोशिश की, लेकिन वे पत्रकारों से बात किए बगैर ही अपनाघर शालीमार के लिए रवाना हो गई। इससे पहले भी जब जसोदाबेन अलवर आई थी तो उन्होंने मीडिया से दूरी बनाए रखी।
हिन्दुस्थान समाचार/ मनीष बावलिया /ईश्वर