जांगिड़ सुथार समाज के लोगों ने किया मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का अभिनंदन
जयपुर, 17 मार्च (हि.स.)। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से रविवार को जांगिड़ सुथार समाज के लोगों ने सैकड़ों की संख्या में ओटीएस स्थित निवास पर मुलाकात कर उनका आभार व्यक्त किया।
प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों ने विश्वकर्मा कौशल विकास बोर्ड में राम गोपाल सुथार को अध्यक्ष बनाए जाने पर मुख्यमंत्री का साफा व माला पहनाकर अभिनंदन किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री को उनका हस्तनिर्मित चित्र भी भेंट किया गया। इस दौरान श्री विश्वकर्मा कौशल विकास बोर्ड के अध्यक्ष रामगोपाल सुथार ने विश्वकर्मा कौशल विकास बोर्ड पर मनोनयन पर हर्ष जता आभार व्यक्त किया
आभार कार्यक्रम मे विश्वकर्मा बोर्ड अध्यक्ष रामगोपाल सुथार, भाजपा प्रदेश मंत्री अजीत मांडण, अखिल भारतीय जांगिड ब्राह्मण महासभा के प्रदेशाध्यक्ष घनश्याम पंवार, युवा प्रकोष्ठ राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल शर्मा, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष रविशंकर शर्मा, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष संजय हर्षवाल, कैलाश जांगिड सालीवाले, भंवर जांगिड, निमेष सुथार सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे ।
हिन्दुस्थान समाचार/ इंदु/ईश्वर