राज विस चुनावः जननायक जनता पार्टी ने की छह उम्मीदवारों की प्रथम सूची जारी
जयपुर/चंडीगढ़, 23 अक्टूबर (हि.स.)। राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर जननायक जनता पार्टी (जेजेपी)ने अपनी उम्मीदवारों की प्रथम सूची जारी कर दी हैं। सोमवार को जेजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय सिंह चौटाला की स्वीकृति के बाद जेजेपी ने पहली लिस्ट में छह मजबूत प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की। जेजेपी की ओर से जारी लिस्ट के अनुसार सूरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र से जेजेपी प्रदेशाध्यक्ष पृथ्वीराज मील, फतेहपुर से पूर्व विधायक नंद किशोर महरिया, दांतारामगढ़ से जेजेपी महिला प्रदेशाध्यक्ष डॉ रीटा सिंह, खंडेला से सरदार सिंह आर्य, कोटपूतली से जेजेपी प्रदेश प्रधान सचिव रामनिवास यादव और भरतपुर से डॉ. मोहन सिंह को चुनावी मैदान में उतारा हैं।
विधानसभा क्षेत्र सूरतगढ़ से जेजेपी के उम्मीदवार पृथ्वीराज मील जेजेपी के प्रदेश अध्यक्ष हैं। वह राजस्थान के प्रतिष्ठित मील परिवार से संबंध रखते हैं। शिक्षित पृथ्वीराज 2005 में हनुमानगढ़ से पंचायत जिला प्रमुख थे। विधानसभा क्षेत्र फतेहपुर से जेजेपी प्रत्याशी नंद किशोर महरिया साल 2013 में फतेहपुर से निर्दलीय विधायक बने थे। इससे पहले उन्होंने साल 2008 में भाजपा की टिकट से फतेहपुर से चुनाव लड़ा था और वह दूसरे स्थान पर रहे।
विधानसभा क्षेत्र दांतारामगढ़ से जेजेपी उम्मीदवार डॉ रीटा सिंह राजस्थान जेजेपी की महिला प्रदेश अध्यक्ष है। वह सीकर से पूर्व जिला परिषद की चेयरपर्सन, दांतारामगढ़ से दो बार पंचायत समिति मेंबर रह चुकी है। वह कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, सात बार विधायक रहे एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नारायण सिंह चौधरी की पुत्रवधू हैं। विधानसभा क्षेत्र खंडेला से जेजेपी प्रत्याशी सरदार सिंह आर्य अपने क्षेत्र में जाने-माने राजनेता और समाजसेवी हैं। आर्य 17 साल तक ग्राम सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष रहे हैं। वह भाजपा में जिला सहसंयोजक, मंडल महामंत्री जैसे विभिन्न पदों पर कार्य कर चुके हैं। इनके पास संगठन में कार्य करने का लंबा अनुभव हैं।
विधानसभा क्षेत्र कोटपूतली से जेजेपी उम्मीदवार रामनिवास यादव राजस्थान जेजेपी के प्रदेश प्रधान महासचिव हैं। वह जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके है। रामनिवास कोटपूतली से विधानसभा का चुनाव भी लड़ चुके हैं। विधानसभा क्षेत्र भरतपुर से जेजेपी प्रत्याशी डॉ मोहन सिंह चौधरी राजस्थान में चिकित्सा और शोध क्षेत्र में जाने-माने चेहरे हैं। बैचलर ऑफ वेटरनरी साइंस एंड एनिमल हस्बेंड्री (बीवीएससी - एएच) की पढ़ाई कर चुके मोहन सिंह कई बड़े प्रोजेक्टों में शोध अधिकारी रह चुके हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश/संदीप