प्रदेश के पहले 251 किलो के पारद शिवलिंग का जलाभिषेक 11 को, निकलेगी चतुर्दिक वाहन कावड़ यात्रा
शाहपुरा, 25 जुलाई (हि.स.)। शाहपुरा जिले के शक्करगढ़ स्थित श्री अमर ज्ञान निरंजनी आश्रम के तत्वावधान में श्रावण मास के दौरान आगामी 11 अगस्त,रविवार को चतुर्दिक वाहन कावड़ यात्रा का भव्य आयोजन किया जा रहा है। इस कावड़ यात्रा के लिए आश्रम की चारों दिशाओं से शिव भक्त दुपहिया वाहन के जरिए कावड़ में पवित्र जल भरकर लाएंगे तथा आश्रम पर स्थापित 251 किलो पारे से निर्मित राजस्थान के पहले शिवलिंग पर जलाभिषेक करेंगे।
आश्रम के मीडिया प्रभारी सुरेंद्र जोशी ने बताया कि महामंडलेश्वर आचार्य स्वामी जगदीश पुरी महाराज के शक्करगढ़ स्थित आश्रम के श्री संकटहरण हनुमत धाम पर 251 किलो पारे से निर्मित राजस्थान का पहला शिवलिंग है जिसे पारदेश्वर महादेव के रूप में स्थापित किया गया है। इस शिवलिंग पर 11 अगस्त को रुद्राभिषेक के साथ विशेष जलाभिषेक का कार्यक्रम रखा गया है। इस कार्यक्रम के तहत पूर्व से रामेश्वर महादेव बूंदी, पश्चिम से त्रिवेणी संगम, उत्तर से बोराडा गणेश मंदिर देवली तथा दक्षिण से तिलस्वा महादेव मंदिर सहित चारों दिशाओं से कावड़ में जल भरकर लाने तथा सैकड़ो शिव भक्तों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पारदेश्वर महादेव पर जलाभिषेक करने का आयोजन रखा गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / मूलचंद पेसवानी / संदीप