जैसलमेर : नहर में डूबने से युवक की मौत
May 26, 2024, 18:39 IST
जैसलमेर, 26 मई (हि.स.)। जिले के निकट स्थित मोहनगढ़ क्षेत्र में एक युवक इंदिरा गांधी नहर में डूब गया और उसकी मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार डिग्गा गांव निवासी अरविंद सिंह इंदिरा गांधी नहर में नहाने के लिए नहर में उतरा था। नहर में पानी का बहाव तेज होने के कारण वो गहरे पानी में चला गया, जिससे युवक की मौत हो गई। पानी का बहाव तेज होने के कारण युवक का शव घटना स्थल से लगभग तीन किलोमीटर आगे चला गया था। गोताखोरों की मदद से लगातार दो-तीन घंटों तक चले कड़ी मशक्कत के बाद युवक का शव पानी से बाहर निकाला गया।
हिन्दुस्थान समाचार/चन्द्रशेखर/ईश्वर