जैसलमेर के पोकरण में मरु महोत्सव 21 फरवरी से
जैसलमेर , 1 फ़रवरी (हि.स.)। जैसलमेर जिले के पोकरण में 21 से 24 फरवरी तक विख्यात मरु महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। महोत्सव में इस बार रंगारंग कार्यक्रम के साथ कई प्रतियोगिताएं होगी।
पर्यटन विभाग के सहायक निदेशक कृष्ण कुमार पूनिया ने बताया कि 21 फरवरी को प्रथम दिन पोकरण में सुबह 9.30 बजे नेपालेश्वर महादेव मंदिर में आरती होगी, उसके बाद सुबह 10 बजे सालम सागर तालाब से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तक शोभा यात्रा निकाली जाएगी। 11 बजे राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में लोक कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा। उसके बाद दोपहर 12 बजे से साफा बांधो प्रतियोगिता, मूंछ प्रतियोगिता, मिस पोकरण प्रतियोगिता एवं मिस्टर पोकरण प्रतियोगिता का आयोजन भी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में होगा। वहीं उसी दिन शाम को 6 बजे से लोहारकी गांव में स्प्रीचुअल सागा का आयोजन होगा जिसमें साधो बैंड, स्वाति मिश्रा (राम आयेंगे), तेरहताली डांस तथा बाबा रामदेव के भजन लोक कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किए जायेंगे।
दूसरे दिन 22 फरवरी को जैसलमेर में सुबह 8.30 बजे सोनार दुर्ग में स्थित लक्ष्मीनाथ मंदिर में आरती होगी, वहीं 9.30 बजे गड़ीसर झील से सोनार दुर्ग होते हुए पूनम सिंह स्टेडियम तक शोभा यात्रा निकलेगी। शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में सुबह 10 बजे आकाश में गोल्डन बलून छोड़े जायेंगे एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगें। दोपहर 2 बजे से आईलव जैसलमेर फॉउन्डेशन द्वारा डाईन विथ जैसलमेर का आयोजन पूरे शहर में किया जायेगा। शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में दोपहर 12 बजे से विदेशी पर्यटकों एवं भारतीयों की सहभागिता से साफा बांधों प्रतियोगिता, मूमल महेन्द्रा, मूछ प्रतियोगिता, मिस मूमल, मिसेज डेजर्ट, मिस्टर डेजर्ट प्रतियोगिता का आयोजन होगा। शाम 6.30 बजे पूनमसिंह स्टेडियम में आईकन्स ऑफ जैसलमेर का सम्मान किया जायेगा। जिसमें पद्मश्री अनवर खान बईया एवं श्री पेपे खान को सम्मानित किया जायेगा। शाम 7 बजे से रात्री 10 बजे तक सन्स ऑफ द सोईल्स कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा जिसमें पदमश्री अनवर खान बईया, पेपे खान एवं मेरे राम आयेंगे फेम स्वाति मिश्रा द्वारा प्रस्तुति दी जायेगी। वहीं स्थानीय बॉलीवुड सेलिब्रिटि बैण्ड द्वारा भी प्रस्तुति दी जायेगी।
तीसरे दिन 23 फरवरी को सुबह 6 से 8 बजे तक गड़ीसर झील पर इन्सटूमेंटल म्यूजिक एवं योगा का कार्यक्रम होगा वहीं 10 बजे से डेडानसर स्टेडियम में केमल डेकोरेशन प्रतियोगिता, शान ए मरूधरा प्रतियोगिता, एयरफोर्स के द्वारा एयर वारियर ड्रिल शो, टग ऑफ वार प्रतियोगिता, पणिहारी मटका रेस प्रतियोगिता और कब्बडी प्रतियोगिता का आयोजन होगा। वहीं शाम 4 बजे से बीएसएफ द्वारा केमल टेटू शो और केमल पोलो मैच का आयोजन होगा।शाम को 6 बजे से आईकन्स ऑफ जैसलमेर का आयोजन शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में किया जायेगा। जिसमें गाजी खान बरना और डॉ. आईदान सिंह भाटी को सम्मानित किया जायेगा। शाम 7 से 10 बजे तक पूनमसिंह स्टेडियम में सीटी वाईब का आयोजन होगा जिसमें कमायचा वादक घेंवर खान द्वारा प्रस्तुति दी जायेगी। वहीं डेजर्ट सिम्फनी बैण्ड और सेलिब्रिटी मेगा नाईट का भी आयोजन होगा साथ ही घुटना चक्री डांस भी होगा।
चौथे दिन 24 फरवरी को प्रातः 7.30 बजे खाभा फोर्ट में पीकोक साईटींग और लाईव इन्सटूमेन्टल म्युजिक का आयोजन होगा। कुलधरा में सवेरे 10 बजे से रंगोली, माडना और वॉल पेन्टिंग का आयोजन होगा वहीं 12 बजे से 4 बजे तक लानेला के रण में घुड़ दौड़ होगी। दोपहर 12 बजे से खुहड़ी गांव के समीप केमल सफारी और लाईव लोक संगीत कार्यक्रम का आयोजन होगा। वहीं 2.30 बजे से केमल डांस, केमल रेस और केमल टेटू शो का आयोजन होगा। शाम 5.30 से 6.30 तक सम के समीप केमल रेस तथा आईकन्स ऑफ जैसलमेर का आयोजन होगा जिसमें नन्द किशोर शर्मा (डेजर्ट कलचर म्यूजियम) और लक्ष्मीनारायण खत्री (थार हेरीटेज म्यूजियम, चतरसिंह रामगढ़ (वॉटर बोडी कंजरवेशनिस्ट) और पार्थ जगाणी (एनवायरमेन्टलिस्ट) को सम्मानित किया जायेगा। वहीं सम के समीप ही शाम को 6.30 बजे से सॉग्स ऑफ द सेण्ड के तहत तगाराम भील और विश्व प्रसिद्ध कालबेलिया कलाकार गुलाबो देवी की प्रस्तुती होगी। साथ ही सेलीब्रिटी परफोर्मेन्स भी आयोजित होगा।
इसके अतिरिक्त 22 और 23 फरवरी को शहीद पूनम सिंह स्टेडियम में दोपहर 11 बजे से आर्ट एण्ड क्राफ्ट बाजार, काइट शो, एकजीबिश्न ऑफ आईसीएच आधारित टूरिज्म प्रोडक्ट तथा फीस्ट ऑफ द डेजर्ट(द फूड फेस्टिवल) का आयोजन होगा।
हिन्दुस्थान समाचार/ चंद्रशेखर भाटिया/ईश्वर