जयपुर पुलिस कमिश्नर शनिवार को विद्याधर नगर थाने में करेंगे जनसुनवाई
जयपुर, 29 फ़रवरी (हि.स.)। आमजन में विश्वास और अपराधियों में भय कायम रखने के लिए जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ 2 मार्च (शनिवार) सुबह ग्यारह बजे से एक बजे विद्याधर नगर थाने में जनसुनवाई करेंगे। इस जनसुनवाई में शास्त्री नगर, विद्याधर नगर, भट्टा बस्ती, कोतवाली, जालूपुरा, संजय सर्किल एवं नाहरगढ़ पुलिस थाना सहित जयपुर (उत्तर) के परिवादियों की जनसुनवाई की जायेगी।
जनसुनवाई के दौरान अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर कैलाश चंद्र बिश्नोई, जिले के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी), सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी), थानाधिकारी और थाने के अधिकारी उपस्थित रहेंगे। इस दौरान शास्त्रीनगर व कोतवाली वृतों से संबंधित क्षेत्र के परिवादी अपनी समस्याएं पुलिस कमिश्नर को बता कर समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण करवा सकेंगे। जनसुनवाई का उद्देश्य संबंधित क्षेत्र के परिवादियों की समस्याओं का तुरंत निस्तारण करते हुए आमजन को राहत पहुंचाना है। गौरतलब है कि इससे पूर्व पुलिस कमिश्नर ने थाना शिप्रापथ (जयपुर दक्षिण), कानोता (जयपुर पूर्व) एवं करधनी (जयपुर पश्चिम) थानों में जनसुनवाई कर परिवादियों की समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया जा चुका है।
हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश सैनी/ईश्वर