जयपुर पुलिस कमिश्नर ने किया पुलिस कमिश्नरेट में ध्वजारोहण
Aug 15, 2024, 17:58 IST
जयपुर, 15 अगस्त (हि.स.)। राजधानी जयपुर में जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने स्वतन्त्रता दिवस पर पुलिस कमिश्नरेट में ध्वजारोहण किया।
उन्होंने उपस्थित पुलिसकर्मियों को स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर कैलाश चंद्र विश्नोई, प्रीति चन्द्रा, कुंवर राष्ट्रदीप, पुलिस उपायुक्त मुख्यालय श्याम सिंह, दक्षिण दिगंत आनन्द, यातायात सागर, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त शिल्पा चौधरी, नवाब खान सहित पुलिस अधिकारी एवं पुलिसकर्मी उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश / संदीप