जयपुर पुलिस कमिश्नर एवं अन्य अधिकारियों-कार्मिकों ने किया वृक्षारोपण
जयपुर, 7 अगस्त (हि.स.)। मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाअभियान के अन्तर्गत बुधवार को हरियालो राजस्थान- हरियाली तीज के उपलक्ष्य पर जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने पुलिस कमिश्नरेट के पुलिस अधिकारियों एवं कार्मिकों के साथ रिज़र्व पुलिस लाईन जयपुर में पौधारोपण किया और पर्यावरण को स्वच्छ रखने का संदेश दिया।
पुलिस कमिश्नर जोसफ ने बताया कि हमारे जीवन में वृक्षों का महत्वपूर्ण स्थान है। वृक्ष हमें शुद्व प्राणवायु उपलब्ध कराते है, प्रदूषण को रोकते है, पानी के बहाव एवं कटाव को रोकते है तथा पर्यावरण के संतुलन को बनाने में सहायक होते है। वृक्षारोपण से प्रकृति का संतुलन भी बना रहता है। उन्होंने रिजर्व पुलिस लाईन को सदा हरितिमा से आच्छादित रखने एवं हरियाली के लिए सभी को मिलकर प्रयास किए जाने पर जोर दिया
इस अवसर पर रिजर्व पुलिस लाईन में पुलिस कमिश्नर के साथ ही अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर (प्रथम) कैलाश बिश्नोई,अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर यातायात एवं प्रशासन प्रीति चन्द्रा, अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर (द्वितीय) कुंवर राष्ट्रदीप, पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय) श्याम सिंह, पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) दिगंत आनंद, पुलिस उपायुक्त (पूर्व) कावेन्द्र सिंह सागर, पुलिस उपायुक्त (उत्तर) राषि डोगरा डूडी, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय) शिल्पा चौधरी, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त नवाब खान, राणवीर सिंह, विनोद सीपा, सीताराम प्रजापत, सहायक पुलिस आयुक्त प्रदीप सिंह यादव एवं हेमराज मूंड सहित अधिकारियों ने भी पौधारोपण किया।
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश / संदीप