जयपुर वासियों ने नव वर्ष शुरुआत देव दर्शन के साथ की
जयपुर, 1 जनवरी (हि.स.)। राजधानी जयपुर में शहर वासियों ने नव वर्ष के पहले दिन की शुरुआत देव दर्शन के साथ की। साल के पहले दिन आराध्य गोविंददेवजी मंदिर, प्रथम पूज्य मोती डूंगरी गणेशजी मंदिर, ताडक़ेश्वर महादेव मंदिर सहित अन्य मंदिरों में अलसुबह से ही प्रभु के दर्शनों के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ी। गोविंददेवजी मंदिर में मंगला झांकी से ही भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। मंदिर राधे-राधे व गोविंददेवजी के जयकारों से गूंज उठा। दूर-दराज से भी लोग गोविंददेवजी के दर्शनों के लिए पहुंचे। मंदिर में भक्तों की भीड़ को देखते हुए विशेष सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए गए। लोगों ने यहां नए साल में परिवार की खुशहाली और सुख-समृद्धि के लिए प्रार्थना की।
मंदिर के बाहर भक्तों की कतार लगी
मोती डूंगरी गणेश जी मंदिर में भी सुबह से ही भक्त गजानन के दर्शन करने पहुंचे। कुछ लोग परिवार सहित मंदिर में गणेश जी महाराज के दर्शनों के लिए पहुंचे। मंदिर में सुबह से ही गजानन के जयकारे गूंज उठे। अलसुबह से ही मंदिर के बाहर भक्तों की कतारें लगी नजर आई। मंदिर में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए। बाहर अलग-अलग कतारों की व्यवस्था की गई है। ।
प्रभु के दर्शनों के लिए भक्तों की भीड़
शहर के चौड़ा रास्ता स्थित ताडक़ेश्वर महादेव मंदिर में भी भक्तों की भीड़ उमड़ी। यहां ताडक़बाबा के दर्शनों के साथ लोगों में जलाभिषेक की होड सी मची। चांदी की टकसाल स्थित काले हनुमानजी मंदिर सहित शहर के अन्य मंदिरों में भी प्रभु के दर्शनों के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ रही है।
दिनभर खुला कृष्ण बलराम मंदिर
जगतपुरा अक्षय पात्र स्थित श्रीकृष्ण बलराम मंदिर में भी सुबह से ही भक्त दर्शन करने पहुंच रहे है। भगवान श्रीकृष्ण बलराम के विशेष झांकी सजी। मंदिर आज भक्तों के लिए दिनभर खुला रहेगा। यहां भक्त दिनभर ठाकुरजी के दर्शन कर सकेंगे।
मंदिरों में हुए सुंदरकांड पाठ
शहर के मंदिरों में मध्य रात्रि में सुंदरकांड पाठ व हनुमान चालीसा के भी आयोजन हुए। लोगों ने नए वर्ष के स्वागत में मंदिरों में संकीर्तन किया। वहीं दूध का वितरण किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश/संदीप