जयपुर की सामाजिक-नागरिक एवं व्यापारिक संस्थायें करेगी कलराज मिश्र का नागरिक अभिनन्दन
जयपुर, 1 अगस्त (हि.स.)। संस्कृति युवा संस्था और जयपुर नागरिक अभिनन्दन समारोह समिति की आेर से राजस्थान के निवर्तमान राज्यपाल कलराज मिश्र का नागरिक अभिनन्दन समारोह शुक्रवार को होटल क्लार्क्स आमेर में दोपहर तीन बजे भव्य तरीके से आयोजित किया जायेगा।
संस्कृति युवा संस्था के अध्यक्ष पंडित सुरेश मिश्रा ने बताया कि कलराज मिश्र ने अपने कार्यकाल में प्रदेश की जनता को भरपूर स्नेह और सम्मान दिया। साथ ही कोविड के समय अभूतपूर्व काम किया। कलराज मिश्र ने संविधान पार्क की स्थापना राजभवन में और प्रत्येक विश्वविद्यालय में कर अभूतपूर्व कार्य किया है। साथ ही सबसे अधिक दीक्षांत समारोह आपके कार्यकाल में हुये। आप सदैव सक्रिय रहे और प्रदेश भर में दौरे कर आम जन के साथ जुड़े रहे। ऐसे में जयपुर की सभी सामाजिक संस्थाओं ने निर्णय लिया है कि कलराज मिश्र जी का नागरिक अभिनन्दन किया जायेगा।
स्वागताध्यक्ष गोकुल माहेश्वरी एवं कार्यक्रम संयोजक बी.एम. शर्मा ने बताया कि इस समारोह में सामाजिक, व्यापारिक, नागरिक संगठनों के पदाधिकारी कलराज मिश्र का अभिनंदन करेगें। प्रदेश में पहली बार किसी राज्यपाल के विदाई के अवसर पर नागरिक अभिनंदन समारोह का आयोजन होगा।
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश / संदीप