जयपुर ज्वैलरी शो का आगाज शुक्रवार से
जयपुर, 21 दिसंबर (हि.स.)। जयपुर ज्वैलरी शो एमरल्ड... योर स्टोन योर स्टोरी थीम पर जयपुर के सीतापुरा स्थित नोवोटेल जयपुर कन्वेंशन सेंटर (जेईसीसी) में 22 से 25 दिसंबर 2023 तक आयोजित होने जा रहा है। इस जयपुर ज्वलैरी शो में प्रत्येक वर्ष की तरह रत्नों और जवाहरातों की चमक के बीच डिजाइनर बूथ्स का अपना अनूठा आकर्षण होता है, जो आगंतुकों का ध्यान अपनी ओर खींचता है। पिछले वर्ष की तुलना में 18 प्रतिशत की वृद्धि के साथ जेजेएस -2023 में 1100 से ज्यादा बूथ्स होंगे।
जेजेएस चेयरमैन विमल चंद सुराणा ने कहा कि जेजेएस में इस वर्ष भी ज्वेलरी सेक्शन में लगभग 67 प्रतिशत डिजाइनर बूथ्स हैं, जो जेजेएस को न केवल खूबसूरत बनाएंगे। बल्कि आगंतुकों को नयापन का एहसास कराएंगे।
जेजेएस प्रवक्ता अजय काला ने बूथ्स के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष 318 बूथ्स जेमस्टोन्स की होंगी। 660 बूथ्स पर ज्वेलरी प्रदर्शित की जायेंगी। जबकि 13 पर कॉस्ट्यूम एवं सिल्वर आर्टिकल्स प्रदर्शित होंगे। इसके अतिरिक्त अन्य बूथ्स अलाईड मशीनरी और पब्लिकेशंस के होंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश/संदीप