जयपुर स्थापना दिवस समारोह  शुक्रवार से

 


जयपुर, 17 अक्टूबर (हि.स.)। नगर निगम हेरिटेज की ओर से अपनी सांस्कृतिक, हेरिटेज, वास्तु कला, परंपरा और ऐतिहासिक विरासत में दुनिया भर में अपनी अलग पहचान रखने वाले जयपुर शहर के स्थापना दिवस समारोह का 18 अक्टूबर से शुभारंभ किया जाएगा। 18 अक्टूबर से 18 नवंबर तक चलने वाले आयोजन के संबंध में गुरुवार को महापौर कुसुम यादव ने बताया कि जयपुर स्थापना दिवस के समारोह की शुरुआत शुक्रवार सुबह मोती डूंगरी गणेश मंदिर में गणेश पूजन के साथ शुरू हो जाएगी। इसके बाद राजधानी के सबसे पहले पोल गंगापोल स्थित गणेश जी की प्रतिमा का पूजन किया जाएगा। महापौर ने बताया कि इस बार समारोह के अंतर्गत राजस्थानी रीति रिवाज और संस्कृति को बढ़ावा देते हुए कई आयोजन किए जाएंगे। जिसमें राजस्थानी कार्यक्रम, सूफी कार्यक्रम, हेरिटेज वॉक, कत्थक नृत्य और बॉक्स क्रिकेट को भी शामिल किया गया है। महापौर कुसुम यादव ने बताया कि हेरिटेज निगम की ओर से आयोजन के संबंध में पूरी तैयारी कर ली गई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश