टेनिस प्रतियोगिता में जयपुर ग्रामीण महिला वर्ग में बनीं विजेता
Feb 13, 2024, 20:45 IST
जयपुर, 13 फ़रवरी (हि.स.)। अजमेर में आयोजित चतुर्थ राजस्थान राज्य अन्तर जिला सिविल सेवा खेलकूद प्रतियोगिता में जयपुर ग्रामीण जिले की महिला टीम ने टेनिस प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम किया है। खिताबी मुकाबले में जयपुर ग्रामीण की टीम ने उदयपुर को 4-1 से हराकर ट्रॉफी अपने नाम की।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर अलका विश्नोई ने बताया कि टीम ने प्रतियोगिता में अपने सारे मुकाबले में विजय हासिल की। उन्होंने इस उपलब्धि के लिए टीम प्रभारी रवि वर्मा, कप्तान सुमन सहित टीम की खिलाड़ी चन्द्रकला, शमशाद बागवान, कमलेश शर्मा को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ईश्वर