सरकार के निर्देश पर प्रधान कौशल शर्मा ने किया पदभार ग्रहण, कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न
शाहपुरा, 9 जुलाई (हि.स.)। शाहपुरा जिले के जहाजपुर में पंचायती राज विभाग के उप शासन सचिव संतोष कुमार गोयल के आदेश पर मंगलवार को कौशल शर्मा ने विधायक गोपीचंद मीणा की माैजूदगी में पंचायत समिति का प्रधान का पदभार ग्रहण किया। इस दाैरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने पंचायत समिति के बाहर जश्न मनाया है।
उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार ने पूर्व प्रधान सीतादेवी गुर्जर को निलबिंत कर दिया था। सीतादेवी गुर्जर कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर की मां है। कांग्रेस ने निलंबन के खिलाफ जिले में आंदोलन प्रांरभ कर दिया है। आंदोलन कर ज्ञापन भी दिया गया है। मंगलवार को प्रधान का कार्यभार संभालने वाली कौशल शर्मा वार्ड नंबर 13 से पंचायत समिति की सदस्य है एवं पुर्व शक्करगढ़ सरपंच एवं भाजपा नेता किशोर शर्मा की पत्नी हैं। 2022 में पहली मर्तबा कांग्रेस से पंचायत समिति की सदस्य चुनी गई। प्रधान शर्मा सिनियर सैकंडरी स्कूल पास है। इनके एक लड़का है जो पुणे में अकाउंटेंट है।
पदभार ग्रहण करने से पहले पंचायत समिति कार्यालय के बाहर भाजपा कार्यकर्ताओं ने विधायक गोपीचंद मीणा को कंधों पर उठाकर ढ़ोल नगाड़े की थाप पर खुब नाचते, नारेबाजी व आतिशबाजी करते हुए जश्न मनाया। इस दौरान कोटड़ी प्रधान करण सिंह बेलवा, चेयरमेन नरेश मीणा, जीएसएस अध्यक्ष सत्यनारायण मीणा, पालिका उपाध्यक्ष राजीव कांटिया, भाजपा नेता राकेश पत्रिया, कोटड़ी के वरिष्ठ भाजपा नेता जमना लाल डिडवानिया, कैलाश टेपण, अमित गुर्जर, मोहित मीणा, सुरेंद्र मीणा, कमल बांगड़, भंवर टांक, अरविंद भुवालिया, महेंद्र खटीक, नंद भंवर सिंह, अशोक शर्मा सहित पंचायत समिति सदस्य एवं सरपंच मौजूद थे।
उल्लेखनीय है कि 5 जुलाई को राज्य सरकार ने पंचायत समिति की नियमित बैठकें नही बुलाने, समितियों का गठन नही करने की अनियमितताओं को लेकर प्रधान सीता देवी गुर्जर को निलंबित कर दिया था। निलंबन के साथ ही कांग्रेस ने कोटडी जहाजपुर बनेड़ा आसींद में विरोध प्रदर्शन करते हुए ज्ञापन दिया था।
हिन्दुस्थान समाचार / मूलचंद पेसवानी / डॉ.ईश्वर बैरागी