नाल क्षेत्र में गैस-तेल का मिलना बीकानेर के लिए सौभाग्य की बात : केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल

 


बीकानेर, 26 दिसंबर (हि.स.)। समीपवर्ती नाल क्षेत्र के पास गैस व तेल के भंडार मिलने पर तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम लिमिटेड (ओएनजीसी) द्वारा इस क्षेत्र में मंगलवार को मुख्य अतिथि केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल द्वारा विधिवत मंत्रोच्चार के साथ खुदाई के लिए ड्रिलिंग शुरू की गई। इस अवसर पर ओएनजीसी की निदेशक सुषमा रावत मौजूद रहीं।

केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम ने कहा कि नाल क्षेत्र में गैस-तेल का मिलना सौभाग्य की बात है। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि मेयर प्रतिनिधि गुमान सिंह राजपुरोहित, भाजपा नेता महावीर सिह चारण थे। सभी अतिथियों को साफा पहनाकर स्वागत किया गया। ओएनजीसी के अधिकारी रामदेव चौधरी ने बताया कि तीन जगह बोरिंग की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/संदीप