आईपीएस विकास पाठक केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर, राज्य सरकार ने किया रिलीव
May 29, 2024, 21:50 IST
जयपुर, 29 मई (हि.स.)। आईपीएस डॉ. विकास पाठक की केन्द्र में इंडो-तिब्बती बॉर्डर पुलिस में डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल पद पर नियुक्ति मिली है। राज्य सरकार ने उन्हें रिलीव कर दिया है। ऐसे में वे 5 वर्ष या अगले आदेश तक इस पद पर रह सकते है।
गौरतलब है कि विकास पाठक कोटा ग्रामीण व शहर, नागौर जिले में एसपी रह चुके है। पुलिस अपराध शाखा में डीसीपी, जयपुर दक्षिण में डीसीपी इंटलिजेंस, सीआईडी मानवाधिकार में एसपी रह चुके है। वर्तमान में वे डीआईजी कार्मिक पुलिस मुख्यालय है। विकास पाठक 2008 बैच के आईपीएस है।
हिंदुस्तान समाचार /दिनेश सैनी/ईश्वर