अयोध्या में 22 जनवरी को विराजित होंगे रामलला, अक्षत कलश यात्रा से आमंत्रण दिया
Dec 27, 2023, 18:08 IST
जोधपुर, 27 दिसम्बर (हि.स.)। अयोध्या में राम जन्मभूमि पर बन रहे नए मंदिर के गर्भ गृह में 22 जनवरी को प्रभु श्रीराम विराजित होंगे। इसी के तहत आज चौपासनी हाउसिंग बोर्ड में अक्षत कलश यात्रा निकाली गई। यात्रा के दौरान आमजन को अयोध्या में आयोजित होने वाले कार्यक्रम का आमंत्रण दिया गया।
अयोध्या से प्राप्त अक्षत कलश की यात्रा विवेकानंद बस्ती के कार्यकर्ता और विश्व हिंदू परिषद मंदिर द्वारा चौपासनी हाउसिंग बोर्ड 10 सेक्टर हरा भरा महादेव मंदिर से निकाली गई जो विभिन्न मार्गों से होते हुए 11 सेक्टर में पीपलेश्वर महादेव मंदिर पहुंचकर संपन्न हुई। यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। यात्रा में युवा भगवा ध्वज लेकर चल रहे थे।
हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/ईश्वर