देवगढ़ पुजारी हत्या प्रकरण की जांच प्रक्रियाधीन
जयपुर, 30 जुलाई (हि.स.)। चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने मंगलवार को राज्य विधानसभा में बताया कि विधानसभा क्षेत्र भीम के देवगढ़ थाना क्षेत्र में पुजारी और उनकी पत्नी पर हमले का प्रकरण न्यायालय में विचाराधीन है।
खींवसर शून्यकाल के दौरान भीम विधायक हरिसिंह रावत द्वारा इस संबंध में ध्यान आकर्षण प्रस्ताव के माध्यम से उठाए सवाल का जवाब दे रहे थे। उन्होंने बताया कि यह मामला जमीन विवाद का था, जो 2022 में घटित हुआ। हमले में पुजारी की मृत्यु हो गई तथा उनकी पत्नी घायल हुई। प्रकरण में तत्कालीन विधायक पर आरोप लगे और उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज हुई। चिकित्सा मंत्री ने बताया कि घटना की देवगढ़ पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज हुई थी। प्रकरण की चार्जशीट कोर्ट में पेश हुई जिसमें 12 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है और जांच प्रक्रियाधीन है। सीआईडी द्वारा इस मामले की जांच की गई, जो कोर्ट में विचाराधीन है।
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित / ईश्वर