हैंडबॉल टूर्नामेंट: महाराजा भवानी सिंह एवं सेंट सोल्जर स्कूल टीम पहुंची फाइनल में

 




जयपुर, 4 अक्टूबर (हि.स.)। सेंट सोल्जर पब्लिक स्कूल सी-स्कीम जयपुर में आयाेजित 18वीं साहिबज़ादा जोरावर सिंह अंतरविद्यालय बालिका हैंडबॉल प्रतियोगिता में महाराजा भवानी सिंह एवं सेंट सोल्जर पब्लिक स्कूल टीम फाइनल में पहुंची।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्यालय प्रबंधन समिति कोषाध्यक्ष सरदार जसबीर सिंह, सरदार बलदेव सिंह जनरल सेक्रटरी गुरुनानक देव सत्संगसभा एजुकेशन बोर्ड, सरदार मनिन्द्र सिंह बग्गा कोषाध्यक्ष गुरु नानक देव सत्संग सभा एजुकेशन बोर्ड, विशिष्ट अतिथि अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक कारागार राजस्थान पुलिस जयपुर सरदार रूपेंद्र सिंह एवं सब-इंस्पेक्टर राजस्थान पुलिस रविंद्र पाल सिंह का एनसीसी कैडेट द्वारा सशस्त्र सलामी देकर स्वागत किया गया। विद्यालय के स्पोर्ट्स कैप्टन ने खिलाड़ियों को शपथ दिलाई।

प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालय से 14 टीमों ने भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व विशिष्ठ अतिथि सभी टीमों के प्रत्येक खिलाड़ियों से रूबरू हुए एवं शुभाशीष देकर उज्ज्वल भविष्य की कामना की। तत्पश्चात अमेरिकन इंटरनेशनल स्कूल, महाराजा सवाई भवानी सिंह स्कूल, माहेश्वरी गर्ल्स पब्लिक स्कूल, सेंट सोल्जर पब्लिक स्कूल के बीच मैच हुए। विजेता टीम के बीच शनिवार को फाइनल खेला जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश