राजस्थान राज्य अन्तरसंभागीय सिविल सेवा खेलकूद प्रतियोगिता 30 जनवरी से 1 फरवरी तक उदयपुर में
बीकानेर, 01 जनवरी (हि.स.)। कार्मिक विभाग के तत्वावधान में 12वीं राजस्थान राज्य अन्तरसंभागीय सिविल सेवा खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन 30 जनवरी से एक फरवरी तक उदयपुर में किया जाएगा।
अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (नगर) रमेश देव ने बताया कि बीकानेर संभाग की टीमों के चयन के लिए ट्रायल का आयोजन 6 व 7 जनवरी-2026 को विभिन्न स्थानों पर किया जाएगा। पुरुष वर्ग के सात और महिला वर्ग के चार खेलों की स्पर्धाएं होंगी।
उन्होंने बताया कि टेबिल टेनिस (महिला व पुरूष) वर्ग की ट्रायल 6 जनवरी को प्रातः 10 बजे से डाॅ. करणी सिंह स्टेडियम, कबड्डी (महिला व पुरूष) वर्ग तथा वाॅलीबाल पुरूष वर्ग की ट्रायल 6 जनवरी को प्रातः 10 बजे राजकीय सादुल स्पोर्ट्स स्कूल में की जाएगी।
इसी प्रकार 7 जनवरी को प्रातः 10 बजे से क्रिकेट व बाॅस्केटबाॅल पुरूष वर्ग की ट्रायल राजकीय सादुल स्पोर्ट्स स्कूल तथा बैडमिंटन (महिला व पुरूष) वर्ग की ट्रायल 7 जनवरी को डाॅ. करणी सिंह स्टेडियम के बैडमिंटन इण्डोर हाॅल में की जाएगी। उन्होंने बीकानेर संभाग से इन खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने के इच्छुक कार्मिकों को ट्रायल के लिए निश्चित स्थान और समय पर उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव