भारी वर्षा से हुई जनहानि पर अधिकारियों को आमजन को राहत पहुंचाने के सीएम के निर्देश
जयपुर, 1 अगस्त (हि.स.)। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भारी वर्षा से हुई जनहानि पर अधिकारियों को आमजन को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि आम जन की तुरंत सहायता की जाए। इस काम में किसी प्रकार की लापरवाही ना हो। उन्हाेंने आपदा प्रबंधन को भी चुस्त दुरुस्त रहने के निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री ने सीकर रोड स्थित वीकेआई में पानी में डूबने से हुई मौताें पर सहायता के निर्देश जारी किए हैं। हादसे में 23 साल के कमल शाह पुत्र बैजनाथ, 9 साल की पूजा सैनी पुत्री अशोक सैनी, छह साल की पूर्वी सैनी पुत्री हटवारू सैनी निवासी जयपुर के ध्वजनगर मूल रूप से आरा बिहार के परिजनों को आपदा राहत कोष से चार-चार लाख की तुरंत सहायता एवं मुख्यमंत्री सहायता कोष से एक-एक लाख रुपये मिलाकर कुल पांच-पांच लाख की सहायता की मंज़ूरी दी गई है।
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित / संदीप