ट्रांसडिसिप्लीनरी रिसर्च फाउंडेशन एवं आयुर्वेद विश्वविद्यालय में एमओयू

 


जोधपुर, 12 अगस्त (हि.स.)। डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. (वैद्य) प्रदीप कुमार प्रजापति एवं चेयरमैन इंस्टीट्यूशनल एथिक्स कमेटी प्रोफेसर श्रीकृष्ण शर्मा की उपस्थिति में दो दिवसीय इंस्टिट्यूशनल एथिक्स कमेटी की बैठक सोमवार को शुरू हुई। एनएबीएच एवं नैक ग्रेडिंग में अच्छा स्कोर प्राप्त करने, फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम एवं शोध कार्यों में सहयोग एवं बढ़ावा देने के लिए ट्रांसडिसिप्लीनरी रिसर्च फाउंडेशन नई दिल्ली के डॉ. रंजू एंथोनी एवं आयुर्वेद विश्वविद्यालय के प्राचार्य प्रो महेंद्र शर्मा तथा प्रोफ़ेसर गोविंद गुप्ता ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए।

बैठक को सम्बोधित करते हुए चेयरमैन प्रो. खांडल ने कहा कि बैठक का उद्देश्य संस्थान में जारी सभी शोध परियोजनाओं की स्थिति का आंकलन करना और उन्हें और बेहतर बनाने के लिए आवश्यक कदम उठाना है। शोध अध्येताओं को शास्त्रीय संदर्भों के साथ नवीन वैज्ञानिक तकनीक की सहायता से गहन अध्ययन की आवश्यकता है। कुलपति प्रोफ़ेसर प्रजापति ने सर्वप्रथम चैयरमैन प्रो एसके खांडल एवं सदस्य आईईसी का अभिनंदन कर आभार जताया। उन्होंने कहा कि नई शोध परियोजनाओं के लिए अनुदान और संसाधनों का वितरण भी हमारी प्राथमिकता में रहेगा, नवीन संसाधनों के साथ युगानुरूप संदर्भ में शोध करने की आवश्यकता है। दो दिवसीय मीटिंग में स्नातकोत्तर 11 विभागों के 70 से अधिक स्नातकोत्तर अध्यताओं के शोध प्रस्ताओ एवं रिसर्च प्रोजेक्ट का परिक्षण होगा। बैठक के दौरान विभिन्न विभागों के शोधकर्ताओं ने अपनी परियोजनाओं के अपडेट प्रस्तुत किए।

कमेटी के सदस्य सचिव प्रो. दिनेश चन्द्र शर्मा ने बताया कि दो दिन चलने वाली बैठक में राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान जयपुर के पूर्व प्रोफेसर एवं आरोग्य लक्ष्मी आयुर्वेद हॉस्पिटल जयपुर के निदेशक प्रोफेसर श्रीकृष्ण शर्मा चेयरमैन आईईसी एवं सदस्यों द्वारा पहले दिन शरीर रचना, क्रिया शारीर, रसशास्त्र, कौमारभृत्य, शल्य तंत्र एवं पंचकर्म के स्नातकोत्तर छात्र-छात्राओं के शोध प्रस्ताओं का परीक्षण कर आवश्यक सुझाव दिए गए। बैठक में क्लिनिशियन एम्स जोधपुर के कम्युनिटी मेडिसिन के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर पंकज शर्मा एवं ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ आयुर्वेद नई दिल्ली के प्रोफ़ेसर शिव कुमार हरती ने सुझाव देकर शोध प्रस्तावो में संशोधन करवाए। क्लिनिशियन प्रोफेसर प्रमोद कुमार मिश्रा, लीगल एडवाइजर एडवोकेट मोहित चौधरी, सह सदस्य सचिव प्रो हरीश सिंघल सहित संकाय सदस्य उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश / संदीप