मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से राजस्थान रॉयल्स के पदाधिकारियों ने मुलाकात की

 


जयपुर, 23 मार्च (हि.स.)। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से शनिवार को राजस्थान रॉयल्स के सीईओ जैक लश मकरम एवं उपाध्यक्ष राजीव खन्ना ने ओटीएस स्थित मुख्यमंत्री निवास पर मुलाकात की। जैक एवं खन्ना ने मुख्यमंत्री को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का गोल्डन पास भेंट कर जयपुर में आयोजित होने वाले राजस्थान रॉयल्स के मैच देखने के लिए आमंत्रित किया। इस दौरान खेल एवं युवा मामलात मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ भी मौजूद रहे।

उल्लेखनीय है कि जयपुर में राजस्थान रॉयल्स के 24 एवं 28 मार्च तथा 6 अप्रेल सहित कुल 5 मैच आयोजित होंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/ इंदु/संदीप