विकसित होने की ओर तेजी से अग्रसर हो रहा भारत : शेखावत
जोधपुर, 23 दिसम्बर (हि.स.)। केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा कि देश आज विकसित होने की ओर तेजी से अग्रसर है। बदलाव के इस दौर में नई पीढ़ी को भी अपना योगदान देना होगा, ताकि वे विकसित भारत को बनते हुए स्वयं देख सके।
शेखावत शनिवार को यहां अमृतम पैलेस में आयोजित रोटरी क्लब के प्लेटिनम जुबली समारोह अभिलाषा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भारत आज तेजी से बढ़ते देश के रूप में अपनी जगह बना रहा है। आजादी के 75 साल के इतिहास को देखें तो आज जीवन की हर विधा और क्षेत्र में गर्व करने लायक अवसर उत्पन्न हो रहे हैं, जिस मुकाम पर देश है, उसमें सरकारों के इतर रोटरी जैसी कई संस्थाएं और उसमें कार्यरत व्यक्तियों का योगदान भी है। देश संपरिवर्तन के दौर से गुजर रहा है। इस सधे और तेज गति के साथ चलना है। भारत विकसित होने वाले देशों की श्रृंखला में आगे है। शेखावत ने कहा कि देश के बदले हुए परिदृश्य में अगले पच्चीस साल में और बहुत कुछ करने की आवश्यकता है। देश को आजाद करने में लाखों लोगों ने बलिदान किया। आज आजादी के 75 सालों में यह आंकलन करने की जरूरत है कि क्या हम उनके सपनों का भारत बना पाए? विकास की इस यात्रा में बहुत सारी चीजें पीछे रह गईं, जो हम नहीं कर पाए। अब आगामी पच्चीस साल में उन कमियों को पूरा करके स्वाधीनता सेनानियों के सपना को भारत बनाएं। सामथ्र्यवान लोगों को अपना योगदान देना है। इस संपरिवर्तन में हमें भागीदार बनना है, ताकि आने वाली पीढ़ी हमारे योगदान को याद कर सके। हमारी पीढ़ी सौभाग्यशाली है कि हम इस संपरिवर्तन में न केवल भागीदार बन सकते हैं, अपितु उस बदले हुए दौर को देख भी सकेंगे।
इससे पहले रोटरी क्लब जोधपुर के रजत जयंती कार्यक्रम अभिलाषा में केन्द्रीय मंत्री शेखावत ने क्लब के सदस्यों से आत्मीय संवाद किया। सभी से समाज के उत्थान और प्रगति के लिए निस्वार्थ भाव से जन जन की सेवा करने का आह्वान किया। इस अवसर पर रोटरी क्लब परिवार द्वारा किए गए स्वागत अभिनंदन के लिए सभी का आभार व्यक्त किया। केन्द्रीय मंत्री ने क्लब की स्मारिका का विमोचन भी किया।
निवास स्थान पर आमजन से की मुलाकात :
केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने जोधपुर प्रवास के दौरान निवास स्थान आमजन से मुलाकात कर समस्याओं को सुना और यथासंभव समस्याओं के निराकरण का प्रयास किया। निवास स्थान पर उनसे मिलने गांवों से भी लोग आए। उन्होंने शेखावत का स्वागत किया और अपनी समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा।
हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/संदीप