एग्जिट पोल के डिबेट में शामिल होंगे इंडिया गठबंधन के प्रवक्ता एवं मीडिया पैनलिस्ट
जयपुर, 1 जून (हि.स.)। इंडिया गठबंधन द्वारा एग्जिट पोल के डिबेट में शामिल होने का निर्णय किया गया है, जिसकी अनुपालना में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता एवं मीडिया पैनल लिस्ट एग्जिट पोल की डिबेट में शामिल रहेंगे।
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं प्रवक्ता स्वर्णिम चतुर्वेदी ने बताया कि पहले अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा एक से तीन जून के बीच एग्जिट पोल को लेकर होने वाली किसी भी डिबेट में भाग नहीं लेने का निर्णय किया था। लेकिन, भाजपा के झूठ को बेनकाब करने के लिए अब इंडिया गठबंधन द्वारा एग्जिट पोल के डिबेट में शामिल होने का निर्णय किया गया है, जिसकी अनुपालना में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता एवं मीडिया पैनलिस्ट एग्जिट पोल की डिबेट में शामिल रहेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप