75.53 लाख के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास
जोधपुर, 31 अगस्त (हि.स.)। संसदीय कार्य, विधि एवं विधिक कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने शनिवार को ग्राम पंचायत धांधिया के ग्राम रेन्दड़ी में 75.53 लाख रुपये के विभिन्न विकास कार्यों का विधिवत लोकार्पण एवं शिलान्यास किया।
संसदीय कार्य मंत्री पटेल ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में शिक्षा के सुदृढ़ीकरण के लिए प्रतिबद्ध होकर कार्य कर रही है। ग्रामवासी शिक्षा के मंदिर में जनसहयोग से अवसंरचनात्मक विकास के कार्य करवाएं, जिससे विद्यालय में शिक्षा का स्तर बेहतर हो सके। पटेल ने कहा कि संचार प्रौद्योगिकी के युग में अभिभावक एवं शिक्षक बच्चों को मोबाइल के सदुपयोग एवं नकारात्मक विषयवस्तु के बारे में अवगत करवाएं। पटेल ने कहा कि लूणी क्षेत्र में सभी सडक़ों का प्राथमिकता के आधार पर क्रमिक रूप से सुदृढ़ीकरण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वर्षा ऋतु समाप्त होने पर स्वीकृत सडक़ निर्माण कार्य प्रारंभ किए जाएंगे। उन्होंने ग्राम रेन्दड़ी में 12.20 लाख रुपए की लागत से श्मशान घाट चारदीवारी एवं विकास कार्य, 9.96 लाख रुपए की लागत से विद्यालय परिसर में खरंजा निर्माण, 45.37 लाख रुपये की लागत से रेन्दड़ी चौक में खरंजा निर्माण कार्य का लोकार्पण और राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय रेन्दड़ी में अतिरिक्त कक्षों-कक्ष निर्माण कार्य का शिलान्यास हुआ।
बजट घोषणा के लिए ग्रामीणों ने जताया आभार
ग्रामवासियों ने बजट घोषणा में दो करोड़ की लागत से लूणी से धांधिया तक सडक़ मार्ग निर्माण की स्वीकृति के लिए मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा और मंत्री पटेल का आभार जताया। इस अवसर पटेल ने विधायक निधि से ग्राम पंचायत धांधिया के मुख्य द्वार एवं चारदीवारी निर्माण के लिए सात लाख रूपए की अनुशंसा की। कार्यक्रम में सरपंच धांधिया भैराराम पटेल,सरपंच शिकारपुरा ओमाराम जिला परिषद सदस्य चेनाराम पटेल,पंचायत समिति सदस्य धर्मी देवी पटेल, तहसीलदार देवाराम, विकास अधिकारी श्री कंवरलाल सोनी पोलाराम सुथार, खिंवराज जांगिड़, छोटू सिंह राठौड़, भोमाराम मेघवाल, पप्पूराम लूणी सहित जनप्रतिनिधि एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / सतीश