लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला 27 जुलाई को जोधपुर आएंगे

 


जोधपुर, 26 जुलाई (हि.स.)। मोदी सरकार 3.0 में लगातार दूसरी बार लोकसभा अध्यक्ष बनने के बाद ओम बिरला पहली बार 27 जुलाई को जोधपुर आएंगे।

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला शनिवार को सुबह 9.30 बजे हवाई मार्ग से जोधपुर आएंगे। यहां पर भाजपा जिलाध्यक्ष देवेन्द्र सालेचा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं द्वारा उनका स्वागत किया जाएगा। वे सुबह ग्यारह बजे राजस्थान हाईकोर्ट एडवोकेट्स एसोसिएशन द्वारा हाईकोर्ट की प्लेटिनम जुबली पर डालीबाई मंदिर के पास अमृतम पैलेस में न्याय प्रणाली के सशक्तिकरण में प्रौद्योगिकी की भूमिका विषय पर आयोजित सेमिनार में मुख्य वक्ता के तौर पर संबोधन देंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश / संदीप