25 दिन में निगम ने 760 गौवंश को पहुंचाया हिंगोनिया गौशाला

 


जयपुर, 4 दिसंबर (हि.स.)। नगर निगम की पशु प्रबंधन शाखा एक्शन मोड में है। पिछले 25 दिन में निगम ने 760 गौवंश को हिंगोनिया गौशाला पहुंचाया दिया। इस दौरान हवामहल आमेर जोन में संचालित हो रहे अवैध पशु डेयरी को भी हटाया गया।

उपायुक्त पशु प्रबंधन सीमा शर्मा ने बताया कि वर्तमान में आश्रयहीन, बेसहारा पशुओं को पकडऩे का कार्य मिशन मोड पर किया जा रहा है। 10 नवंबर से अब तक 760 से अधिक निराश्रित पशुओं को पकड़कर गौ-पुनर्वास केन्द्र हिंगौनिया गौशाला में अवरूद्ध करवाया गया है इसी के साथ 2293 मृत पशुओं को उठवाकर निस्तारण करवाया गया है। 386 उत्पादी बंदरों को पकड़कर शहर से दूर अन्य प्राकृतिक वातावरण में छुड़वाया गया है। इसी के साथ 608 बीमार, घायल पशुओं को एम्बुलेंस वाहन द्वारा उठवाकर चिकित्सा सहायता के लिए हिंगौनिया पहुंचाया गया तथा 19 निराश्रित पशुओं को राजमार्गो से पकड़कर गौ-पुनर्वास केन्द्र हिंगौनिया गौशाला भिजवाया गया। 1581 श्वानों का बंधीयाकरण एवं टीकाकरण (एबीसी कार्यक्रम) किया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश