वंदेमातरम् 200 फीट रोड के पश्चिम दिशा तथा 80 फीट रोड पर किए गए अवैध अतिक्रमणों को किया ध्वस्त
Sep 11, 2024, 19:50 IST
जयपुर, 11 सितंबर (हि.स.)। जेडीए द्वारा जोन-पीआरएन-साउथ में ग्राम मानपुरा देवरी उर्फ गोल्यवास में 104 बीघा भूमि पर न्यायालय के स्थगन आदेश के बावजूद वंदेमातरम् 200 फीट रोड के पश्चिम दिशा तथा 80 फीट रोड के साइड़ पर किए गए अवैध निर्माण पर ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गई।
मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन महेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि जोन-पीआरएन-साउथ के क्षेत्राधिकार में स्थित ग्राम मानपुरा देवरी उर्फ गोल्यवास तहसील सांगानेर में 104 बीघा भूमि पर न्यायालय स्थगन आदेश था। 104 बीघा भूमि पर 80 फीट रोड के साइड की तरफ सीमेन्ट के ब्लॉक की दीवार बनाकर व अन्य अवैध निर्माण ध्वस्त कर भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश