इग्नू की सत्रांत परीक्षाएं एक दिसम्बर से होंगी शुरु

 


जयपुर, 29 नवंबर (हि.स.)। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) की सत्रांत परीक्षाएं एक दिसम्बर से प्रारम्भ होंगी।

क्षेत्रीय केन्द्र, जयपुर की वरिष्ठ क्षेत्रीय निदेशक डॉ. ममता भाटिया ने बताया कि विश्वविद्यालय की एक दिसम्बर से नौ जनवरी, 2024 तक आयोजित होने वाली दिसम्बर सत्रांत परीक्षा 2023 में विभिन्न कार्यक्रम जैसे स्नातक, स्नातकोत्तर, डिप्लोमा, पी.जी. डिप्लोमा एवं प्रमाण पत्र में प्रवेशित विद्यार्थी सम्मलित होंगे। इस बार परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए 23 परीक्षा केन्द्र बनाए गये जिसमें से चार परीक्षा केन्द्र जेल में अध्ययनरत कैदियों के लिए स्थापित किये गये है। सत्रांत परीक्षा के लिए जो विद्यार्थी परीक्षा के लिए आवेदन से वंचित रह गये थे ऐसे विद्यार्थी विलंब शुल्क राशि ग्यारह सौ रुपये एवं राशि दो सौ रुपये प्रत्येक कोर्स कोड के हिसाब से क्षेत्रीय केन्द्र जयपुर पर डी.डी जो कि इग्नू के नाम से बनेगा एवं देय जयपुर होगा या चालान के माध्यम से जमा कराके परीक्षा में सम्मलित हो सकते है।

उन्होंने यह भी बताया कि जो विद्यार्थी परीक्षा में सम्मलित होना चाहता है वो विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.ignou.ac.in से अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड़ कर सकते है। परीक्षा में सम्मलित होने के लिए विद्यार्थियों को अपना प्रवेश पत्र और इग्नू का विद्यार्थी पहचान पत्र साथ ले जाना अनिवार्य होगा। विद्यार्थियों को आ रही किसी भी प्रकार की समस्या के समाधान के लिए क्षेत्रीय केन्द्र जयपुर के परीक्षा विभाग की ई-मेल examinationrcjpr@ignou.ac.in पर सम्पर्क कर सकता है।

हिन्दुस्थान समाचार/संदीप/ईश्वर