राजस्थान पुलिस ने इग्नू में कर्मचारियों को सिखाए पॉश एक्ट के गुर

 


जयपुर, 17 दिसंबर (हि.स.)। राजस्थान पुलिस द्वारा कार्यस्थल पर महिलाओं के लिए सुरक्षित और गरिमामयी वातावरण सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। महानिदेशक पुलिस राजीव कुमार शर्मा के निर्देशानुसार बुधवार को इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू), जयपुर में कार्यस्थल पर महिलाओं का यौन उत्पीड़न (रोकथाम, निषेध और निवारण) अधिनियम, 2013 (पॉश अधिनियम) पर एक विशेष जागरूकता एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

एडिशनल एसपी कम्युनिटी पुलिसिंग सुनीता मीना के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को संबोधित किया गया। कार्यक्रम में स्पष्ट संदेश दिया गया कि कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न के मामलों में राजस्थान पुलिस शून्य सहनशीलता की नीति अपनाती है। इस दौरान आंतरिक शिकायत समिति (आईसीसी) की भूमिका, पीड़ितों के कानूनी अधिकार और शिकायत दर्ज करने की समयबद्ध प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी साझा की गई।

प्रशिक्षण के दौरान पुलिस अधिकारियों ने बताया कि महिलाओं द्वारा की गई शिकायतों का निस्तारण पूर्ण गोपनीयता और संवेदनशीलता के साथ किया जाता है। कार्यक्रम में इग्नू की क्षेत्रीय निदेशक डॉ. ममता भाटिया भी उपस्थित रहीं, जिन्होंने इस पहल को कर्मचारियों के मनोबल और सुरक्षा के लिए अत्यंत आवश्यक बताया।

पॉश एक्ट के साथ-साथ राजस्थान पुलिस ने कर्मचारियों को आधुनिक अपराधों के प्रति भी सचेत किया। कार्यक्रम के अंत में ऑनलाइन ठगी और साइबर अपराधों से बचने के तरीके और आपातकालीन स्थिति में पुलिस की त्वरित मदद के लिए इस ऐप की उपयोगिता और सामुदायिक पुलिसिंग के बारे में जानकारी दी गई।

राजस्थान पुलिस ने दोहराया कि महिलाओं के सम्मान और सुरक्षा के लिए ऐसे जागरूकता कार्यक्रम भविष्य में भी विभिन्न सरकारी और शैक्षणिक संस्थानों में निरंतर आयोजित किए जाते रहेंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश