मत किसी को दिया हो अजमेर से जितेगा तो चौधरी ही का जुमला चला
अजमेर, 26 अप्रैल(हि.स.)। लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान शुक्रवार शाम को 6 बजे सम्पन्न हो गया। अजमेर लोकसभा सीट से यूं तो कुल 14 उम्मीदवार मैदान में है। पर मुकाबला भाजपा के भागीरथ चौधरी और कांग्रेस के रामचंद्र चौधरी के बीच सीधा ही रहा। यही कारण रहा कि दिन भर मतदाता मतदान केंद्रों पर यह जुमला कहते और हंसते देखे गए कि आप किसी को भी मत देकर आएं अजमेर से जितेगा तो चौधरी ही।
उल्लेखनीय है कि पिछले लोकसभ चुनाव में भाजपा के भागीरथ चौधरी 4 लाख से अधिक मतों से विजयी हुए थे। इस बार दोनों चौधरियों में अच्छी टक्कर मानी जा रही थी। मतदान दिवस पर भाजपा का बूथ मैनेजमेंट और कांग्रेस के बूथ मैनेजमेंट में काफी अंतर रहा। यही कारण है कि मतदाताओं ने स्वैच्छा से ही निकल कर मतदान किया है। वैसे पूरे चुनाव में किसी तरह का मुद्दा अथवा फैक्टर काम करता नहीं दिखा। जो कुछ दिखा वह यह कि मतदाता बहुत पहले से ही तय कर बैठा था कि इस बार किसे मत देकर आना है। सुबह सात बजे से शुरू हुआ मतदान शाम होते होते 60 के पास पहुंच गया।
शाम छह बजे तक मतदान के रुझान के अनुसार अजमेर में मतदान करीब 60 प्रतिशत के पार जाने की संभावना है। शाम पांच बजे तक करीब 52 . 38 प्रतिशत औसत मतदान अजमेर संसदीय क्षेत्र का दर्ज किया जा चुका था। इसके बाद मौसम का मिजाज बदलने और तापमान में गिरावट के कारण लोगों ने तेजी में घरों से मतदान केंद्रों की ओर कूच किया। बताते हैं कि शाम छह बजे तक शहरी और देहात के अनेक मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लम्बी कतारें देखने को मिली हैं। वैसे अजमेर संसदीय क्षेत्र में दूदू, किशनगढ़, अजमेर दक्षिण, अजमेर उत्तर, नसीराबाद, पुष्कर, केकड़ी, मसूदा कुल आठ विधानसभा क्षेत्र आते हैं। इन क्षेत्रों में सिर्फ एक किशनगढ़ विधानसभा क्षेत्र को छोड़ कर शेष सभी में भारतीय जनता पार्टी के विधायक चुने गए हैं। किशनगढ़ क्षेत्र में भाजपा का बागी उम्मीदवार विकास चौधरी कांग्रेस में शामिल होने पर कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीता था। यहां स्वयं सांसद रहते हुए विधानसभा का चुनाव लड़ने वाले भागीरथ चौधरी तीसरे नंबर पर रहे थे। इस बार लोकसभा चुनाव में दोबारा से किशनगढ़ क्षेत्र के भागीरथ चौधरी को भाजपा ने उम्मीदवार बना कर चुनाव में उतारा है लिहाजा उन्होंने अपने गृह क्षेत्र से चुनाव में बढ़त के प्रयास किए हैं वहीं कांग्रेस के उम्मीदवार रामचंद्र चौधरी अजमेर के निवासी है पर मसूदा उनका गांव है वे भी पूर्व में विधानसभा के तीन बार चुनाव लड़ चुके है पर कभी कामयाब नहीं हुए। इस बार उन्होंने मतददाताओं के पैरों में अपने सिर की पगड़ी रखकर उनके पक्ष में मतदान करने की अपील की थी। उन्हें उम्मीद है कि वे अजमेर सरस डेयरी के अध्यक्ष होने और मसूदा क्षेत्र में पुरानी पैठ होने के कारण इस विधानसभा क्षेत्र से सर्वाधिक मतों से जीत दर्ज करेंगे। बता दें कि अजमेर संसदीय क्षेत्र से कुल 19 लाख 95 हजार 699 मतदाता हैं। 1970 बूथ पर चुनाव हुए हैं। इसमें 64 महिला प्रबन्धित, 8 दिव्यांग प्रबन्धित तथा 64 युवा प्रबन्धित बूथ स्थापित किए गए थे।
भाजपा प्रत्याशी भागीरथ चौधरी ने किशनगढ़ में सरस्वती स्कूल में और कांग्रेस प्रत्याशी रामचंद्र चौधरी ने देवास गांव में अपने मताधिकार का प्रयोग किया। विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने रामनगर से बूथ पर और विधायक अनीता पटेल ने भजन गंज स्थित बूथ पर मतदान किया। महिला मतदाताओं में भी काफी उत्साह देखा गया। एक महिला मतदाता तो अपने 5 महीने के बच्चे को लेकर बूथ पर पहुंची।
मतदान का किया बहिष्कार.....
नसीराबाद के बलवंता गांव के दो बूथ पर मतदान का बहिष्कार किया गया। अजमेर के बल्वंता गांव में मतदान नहीं हुआ। पानी की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया था। पूरा दिन प्रशासन समझाइश में लगा रहा लेकिन ग्राीमण नहीं माने। इस गांव में 2237 वोटर थे, उनमें से केवल 37 वोटरों ने वोटिंग की।
अजमेर में शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में बहुत सी जगहों पर मतदाता खास महिलाएं ढोल के साथ नाचते गाते मतदान के लिए पहुंची। अजमेर के ज्ञान बिहार कॉलोनी की महिलाओं का ऐसा ही नजारा देखने को मिला। महिला मतदाता बोली- विकास को देखते हुए करेंगे वोट।.
अजमेर में किन्नर समुदाय ढोल की थाप पर नाचते गाते हुए घर से एक साथ मतदान केंद्र पर पहुंच कर मतदान किया। किन्नर समुदाय के लोगों ने कहा कि लोकतंत्र के उत्सव में आज उन्हें बहुत ही अच्छा लग रहा है। वे एक अच्छी सरकार के लिए मतदान कर रहे है। उन्हें अजमेर के जिला प्रशासन ने प्रेरित किया वह बहुत अच्छा लगा।
कांग्रेसी नेताओं ने प्रेस वक्तव्य जारी कर बताया कि कांग्रेस प्रत्याशी रामचंद्र चौधरी भारी मतों से विजय होंगे। कांग्रेसी नेताओं ने बताया कि देश के आर्थिक, सामाजिक, औद्योगिक विकास, एवं साम्प्रदायिक सद्भाव के लिए मतदाताओं ने कांग्रेस के पक्ष में मतदान किया है और केंद्र में इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी।वहीं भाजपा समर्थकों ने कहा कि अजमेर से भाजपा प्रत्याशी भागीरथ चौधरी लगातार दूसरी बार चुनाव जीतने जा रहे हैं। लोगों ने केंद्र में नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में फिर से भाजपा की सरकार चुनते हुए भागीरथ चौधरी के पक्ष में बहुसंख्या में मतदान किया है।
हिन्दुस्थान समाचार/संतोष/ईश्वर