काजरी में आईसीएआर खेलकूद प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन
जोधपुर, 15 अक्टूबर (हि.स.)। काजरी में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली के अंतर क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिताओ में खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। मंगलवार को हुई प्रतियोगिताएं में शॉटपुट में आईसीएआर, मुख्यालय, नई दिल्ली के अभय विजेता तथा एनबीएआईएम, मऊ के अमित उपविजेता रहे। 800 मीटर दौड़ में आईवीआरआई, इज्जतनगर के शबापती विजेता तथा काजरी, जोधपुर के महेन्द्र उपविजेता रहे। 100 मीटर दौड़ में आईएआरआई, नई दिल्ली के आरएस शिरारी विजेता तथा आईआईएसएस, मऊ के अमित कुमार दास उपविजेता रहे।
साइकल रेस में आईआईएचआर, बैंगलोर के वेल मुरगन विजेता तथा सीआईसीआर, नागपुर के दिनेश कुमार उपविजेता रहे। 400 मीटर दौड़ में सीएमएफआरआई, कोची के कौशिक विजेता तथा सीआरआईजेएएफ, बैरकपुर के रीतेश कुमार उपविजेता रहे। हाई जम्प में आईआईएसएस, मऊ के अमित कुमार दास विजेता तथा आईवीआरआई, इज्जतनगर के शबापती उपविजेता रहे। डिस्क थ्रो में सीएमएफआरआई, कोची में मोहम्मद कलीम विजेता तथा एनबीएआईएम, मऊ के अमित रॉय उपविजेता रहे।
महिला वर्ग शॉटपुट में सीपीआरआई, शिमला की श्यामलता तथा आईएआरआई, नई दिल्ली की इन्दू चौपड़ा उपविजेता रही। 100 मीटर दौड़ में सीआईपीएचईटी, लुधियाना की रितु विजेता तथा आईआईएचआर, बैंगलोर की मिनाक्षी उपविजेता रही। शतरंज में आईएएसआरआई, नई दिल्ली की सोम्या विजेता तथा आईआईएसआर, लखनऊ की ममता उपविजेता रही। हाई जम्प में सीआईपीएचईटी, लुधियाना की रितु विजेता तथा आईआईएचआर, बैंगलोर की एस. मोनिका उपविजेता रही।
हिन्दुस्थान समाचार / सतीश